शिमला, सुरेंद्र राणा: राज्य में एक बार फिर मौसम करवट बदलेगा। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से बुधवार से शुक्रवार तक 3 दिन तक प्रदेश में वर्षा, बर्फबारी व ओलावृष्टि के साथ ही आंधी व बिजली गिरने का यैलो अलर्ट रहेगा।
6 अप्रैल से मौसम में फिर तबदीली होगी और मौसम फिर से साफ व शुष्क रहेगा। मंगलवार को राजधानी शिमला सहित प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में धूप खिली रही और अधिकतम तापमान ऊना में 31 डिग्री, राजधानी शिमला में 21.6 डिग्री रहा, जबकि न्यूनतम तापमान केलांग में माइनस 3.1 और शिमला में 9.2 डिग्री रिकाॅर्ड किया गया है।
बीते दिनों प्रदेश के ऊंचे इलाकों में वर्षा व बर्फबारी होने के कारण दुश्वारियों से निजात मिलने लगी थी लेकिन मौसम के करवट लेने के बाद फिर से मुश्किलें बढ़ जाएंगी।
राज्य में अभी भी 3 एनएच, 186 सड़कें व 55 बिजली के ट्रांसफार्मर ठप्प चले हुए हैं। उधर, लाहौल-स्पीति में 2 एनएच और 175 सड़कें जबकि जिला कुल्लू में 1 एनएच और 6 सड़कें बंद पड़ी हुई हैं। अन्य जिलों में हालात सामान्य होने लगे हैं लेकिन 2 पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से जनजीवन फिर से अस्त-व्यस्त होने की संभावनाएं हैं।
+ There are no comments
Add yours