मंडी: हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री एवं मंडी संसदीय सीट के प्रभारी विक्रमादित्य सिंह ने बुधवार को मंडी में कांग्रेस पदाधिकारियों की विशेष बैठक बुलाई। इस दौरान लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करने के लिए रणनीति बनाई गई।
बैठक में कौल सिंह ठाकुर, प्रकाश चौधरी सहित अन्य नेता मौजूद रहे। वहीं, बैठक में बल्ह व जोगिंद्रनगर ब्लॉक अध्यक्ष ने अनदेखी का मामला उठाया। जोगिंद्रनगर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेंद्र के भाषण पर कार्यकर्ता उखड़ गए। कहा कि जो पार्टी छोड़ गए, उनका प्रचार ना करें।
+ There are no comments
Add yours