शिमला, सुरेंद्र राणा: लोकसभा चुनाव में ड्यूटी देने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के स्वास्थ्य का पूरा ख्याल रखा जाएगा। ड्यूटी में तैनात केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारियों को कैशलेस उपचार की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इलाज का पूरा खर्च चुनाव आयोग उठाएगा। लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव के दौरान ड्यूटी में तैनात कई कर्मचारी कई बार चोटिल या फिर बीमार हो जाते हैं। कभी कभार ड्यूटी के दौरान मृत्यु भी हो जाती है। इसे देखते हुए चुनाव के दौरान ड्यूटी पर चोट लगने, बीमार पड़ने या फिर मृत्यु होने पर कर्मियों को सुरक्षा और उपचार की सुविधा दी जाएगी। राज्य निर्वाचन अधिकारी ने अधिसूचना जारी कर दी गई है।
मिलेगा कैशलेस उपचार
कर्मचारियों का उपचार सरकारी और निजी अस्पताल में करवाया सकता है। निर्वाचन अधिकारी के आदेश के बाद स्वास्थ्य विभाग के सचिव ने सभी जिलों के चिकित्सा अधिकारियों को पत्र जारी कर सुनिश्चित करवाने को कहा गया है। अधिसूचना के अनुसार लोकसभा चुनाव में कर्त्तव्यों का निर्वहन करने के लिए नियुक्त केंद्रीय या राज्य सरकार के कर्मियों को किसी भी सरकारी और निजी अस्पताल में कैशलेस उपचार मिलेगा। उपायुक्त तोरुल एस रवीश ने एसडीएम,विभाग प्रमुखों को इसके बारे में अवगत करवाया है।
+ There are no comments
Add yours