लुधियाना: थाना मेहरबान के अधीन आती प्रेम कालोनी में एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या करने का मामला सामने आया है। थाना प्रभारी हरजिन्द्र सिंह ने जानकारी देते बताया कि गत रात्रि करीब 12 बजे उनको सूचना मिली कि प्रेम कालोनी में एक किराए के मकान में रहने वाले व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है, जिसके बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची तो देखा मकान का दरवाजा बंद था। जिसे पुलिस ने तोड़कर घर के अंदर दाखिल हुए तो देखा कि जमीन पर एक महिला का शव पड़ा है और उसके पास ही महिला का पति बैठा हुआ है। पुलिस ने जांच करने पर पाया कि महिला मर चुकी थी, जिसके बाद पुलिस मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरु कर दी।
थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक महिला की पहचान मानिया श्री (34) पत्नी मान सिंह के रुप में की गई। दोनों उत्तर प्रदेश के हरदोई के रहने वाले थे और पिछले कई साल से प्रेम कालोनी में किराए के मकान पर रहते थे। थाना प्रभारी ने बताया कि पेंट करने का काम करता था जो शराब पीने का आदी था। 31 मार्च को शराब सस्ती होने के कारण मान सिंह घर में दो बोतल शराब लेकर आया रात को और फिर अगले दिन भी शराब पीता रहा। गत रात उसे पत्नी ने शराब पीने से रोका तो शराब के नशे में मान सिंह ने अपनी पत्नी के बाल पकड़ कर उसके सिर को जमीन से पटक दिया जिस कारण उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने आरोपी मान सिंह गिरफ्तार कर लिया है। आज आरोपी को अदालत में पेश कर 3 दिन का रिमांड हासिल किया गया है बाकी मामले की जांच की जा रही है।
+ There are no comments
Add yours