चंडीगढ़, सुरेंद्र राणा: जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग ने दिल्ली शराब मामले में दिल्ली के मुख्य मंत्री अरविन्द केजरीवाल को ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजे जाने पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि देश में कानून और संविधान से ऊपर कोई नहीं है। देश में मोदी जी के नेतृत्व वाली सरकार ने भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत कार्य किया है। शराब घोटाले में कैसे दिल्ली, पंजाब, तेलांगाना में नेक्सस बनाकर भ्रष्टाचार का काला खेल खेला गया, सच सबके सामने आना चाहिए।
चुग ने कहा कि भारत की भारत की न्यायालय व्यवस्था की मिसाल दुनिया में दी जाती है। जांच एजेंसियां स्वतंत्र और निष्पक्ष रूप से अपना कार्य कर रही है। लेकिन कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों ने देश में भ्रष्टाचार किया है, उन्हें जांच का सामना करना होगा।
तरुण चुग ने टीएमसी नेता द्वारा प्रधनमंत्री नरेंदर मोदी पर की गई जातिगत टिप्प्णी की कड़ी निन्दा करते हुए कहा कि यह विपक्ष के नेताओं का मानसिक दिवालियापन का परिचय है।
देश के प्रधानमंत्री पर अपशब्द और टिप्प्णी करना विपक्ष का एक फैशन बन गया है। देश के प्रधनमंत्री मोदी जी ने देश के गौरव को पुरे विश्व में स्थपित किया है। आज भारत को विश्व के अग्रणी राष्ट्र की भूमिका में खड़ा किया है। ऐसे हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी, जो कि एक युग पुरुष हैं, पर टिप्प्णी करना 140 करोड़ देशवासियों के अपमान करने जैसा है।
+ There are no comments
Add yours