कांगड़ा: अभय; हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में एक दर्दनाक हादसे में नानी व दोहती की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार रक्कड़ पुलिस थाना के अंतर्गत सलेटी में बिजली की तार से करंट लगने से नानी व दोहती की मौत हो गई है।
खेतों से बंदरों को खदेड़ते हुए यह हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि बीती रात को तूफान के कारण बिजली का तार टूट कर खेतों में गिर गया लेकिन लोगों को इसकी जानकारी नहीं थी। लेकिन सुबह खेतों में गई नानी व दोहती की करंट लगने से मौत हो गई।
+ There are no comments
Add yours