हमीरपुर, काजल: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में शुक्रवार को विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा की ओर से प्रत्याशी बनाए गए कांग्रेस के बागी राजेंद्र राणा व इंद्रदत्त लखनपाल पूर्व सीएम धूमल से मिलने पहुंचे। सियासी गुरु-चेले धूमल व राणा का वर्षों बाद एक-दूसरे से मिले। इस दौरान पांव छूकर राजेंद्र राणा ने लिया धूमल का आशीर्वाद लिया।