हमीरपुर, सुरेंद्र राणा: कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष कुलदीप पठानिया को कांग्रेस सुजानपुर से उपचुनाव के मैदान में प्रत्याशी के रूप में उतार सकती हैं। कुलदीप पठानिया बमसन से पूर्व में विधायक रह चुके हैं। अब बमसन की 22 से ज्यादा पंचायते सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में आती हैं। ऐसे में राजेंद्र राणा को टक्कर देने के लिए कुलदीप पठानिया चुनावी रण में उतारे जाने के कयास लगाए जा रहे हैं।
कुलदीप पठानिया मिलनसार स्वभाव के हैं और सीएम सुक्खू के काफी नजदीकी हैं। स्थानीय लोगों में चर्चा का माहौल गर्म है कि अगर कुलदीप पठानिया पर कांग्रेस विश्वास जताती है तो वह राजेंद्र राणा को कड़ी टक्कर देने में कामयाब रहेंगे।आ
आपको बता दे की बीजेपी ने कांग्रेस के 6 बागियों को टिकट का तोहफा देकर मैदान में उतार दिया है, लेकिन दूसरी तरफ कांग्रेस में अभी भी टिकट को लेकर मंथन चल रहा है। चंडीगढ़ में हुई समन्वय कमेटी की बैठक के बाद अब उम्मीद है कि कांग्रेस भी उम्मीदवारों की घोषणा कर प्रचार में उतरेगी।