शिमला, सुरेंद्र राणा: मौसम के मिजाज में एक बार फिर बदलाव आया है। रविवार को पंजाब, बिहार से लेकर पश्चिम बंगाल के उप हिमालयी क्षेत्रों सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश तक गरज के साथ कहीं हल्की, कहीं भारी बारिश हुई और पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों यानी जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी दर्ज की गई।
पूर्वोत्तर के राज्यों में बारिश और तूफान की स्थिति अभी दो दिन और बनी रहेगी। वहीं, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों और उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में 26 मार्च से मौसम खराब होने का अनुमान है और इस दौरान बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है।
भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने पहले ही जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पश्चिमी व पूर्वी राजस्थान में रविवार को बारिश, बर्फबारी और आंधी-तूफान को लेकर यलो अलर्ट जारी किया था।
पूर्वोत्तर के राज्यों के लिए भी यलो अलर्ट जारी किया गया था। पूर्वानुमान के मुताबिक ही इन क्षेत्रों में जमकर बारिश हुई, तेज हवाएं चली और पहाड़ी राज्यों में ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फ गिरी।
+ There are no comments
Add yours