ऊना: ऊना जिला के तहत मैड़ी मेला में 2 श्रद्धालुओं की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतकों की पहचान प्रदीप कुमार (50) पुत्र राम अवतार निवासी राजौरी (जम्मू-कश्मीर) और साजन (25) पुत्र सोहन लाल निवासी पुरानाशाला नारिनीपुर मुकेरियां (पंजाब) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात्रि मैड़ी मेला क्षेत्र के सैक्टर-3 में प्रदीप कुमार की हालत अचानक बिगड़ गई, जिसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल अम्ब लाया गया जहां डाॅक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
दूसरी घटना भी सैक्टर-3 की ही बताई जा रही है जहां साजन नाम का श्रद्धालु बेहोशी की हालत में मिला, जिसे एम्बुलैंस से तुरंत सिविल अस्पताल अम्ब लाया गया जहां डाॅक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलने पर मेला पुलिस ने शव कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिए हैं और जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस मेला अधिकारी एवं एएसपी ऊना संजीव भाटिया ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा