शिमला, सुरेंद्र राणा:कांग्रेस के 6 बागियों व तीन निर्दलीयों के दिल्ली में भाजपा का दामन थामने के बाद कांग्रेस सरकार में आयुष एवमखेल मंत्री यादवेंद्र गोमा सीपीएस संजय अवस्थी व ज्वालामुखी से कांग्रेस विधायक संजय रतन ने कांग्रेस मुख्यालय में संयुक्त प्रेस वार्ता की ओर कहा कि इन नेताओं ने व्यक्तिगत स्वार्थ के चलते पार्टी के साथ धोखा किया है। कांग्रेस सरकार प्रदेश में बहुमत में है और 5 साल तक मजबूती के साथ जनता की सेवा करेगी।
आयुष एवम खेल मंत्री यादवेंद्र गोमा ने कहा कि पिछले एक महीने से बीजेपी ने अस्थिरता का माहौल पैदा किया है। अब 6 बागियों ने बीजेपी ज्वाइन कर ली है। कहा कि बीजेपी ने अपने कार्यकाल के पांच सालों में काम किया होता तो कांग्रेस की 40 सीट नहीं आती। कांग्रेस की लड़ाई का फायदा बीजेपी ने उठाया है। सभी की कुछ अपेक्षाएं जरूर होती हैं लेकिन पार्टी ने उन्हें मान सम्मान दिया था।
वन्ही सीपीएस संजय अवस्थी ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पूरे देश में गैर भाजपा सरकारो को अस्थिर करने का प्रयास किया है प्रदेश में भी असफल प्रयास किया जा रहा हैं। बागियों ने कांग्रेस के साथ धोखा किया हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने प्रदेश के हित में काम किया है। उन पर बागी विधायकों ने बेबुनियाद आरोप लगाए हैं। निजी स्वार्थों के चलते उन्होंने ऐसा कदम उठाए हैं। मुख्यमंत्री दस गारंटियों में से पांच को पूरा किया हैं आगे भी काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह सरकार मजबूत है और पांच साल चलेगी।
+ There are no comments
Add yours