पंजाब, सुरेंद्र राणा; दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की मां चरण कौर के आईवीएफ तकनीक के जरिये बच्चे को जन्म देने की रिपोर्ट तलब करने के मामले में विवाद गहरा गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस मामले में पंजाब सरकार को लेटर लिखकर रिपोर्ट मांगी थी।
अब पंजाब सरकार ने सीएम भगवंत मान या राज्य के स्वास्थ्य मंत्री के ध्यान में लाए बिना मूसेवाला के परिवार से जानकारी मांगने पर स्वास्थ्य सचिव अजॉय शर्मा को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। राज्य सरकार ने उनसे दो सप्ताह में जवाब देने को कहा है कि क्यों न उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए।
मूसेवाला की मां चरण कौर ने 58 साल की उम्र में इन विट्रो फर्टिलाइजेशन (आईवीएफ) तकनीक का सहारा लेकर बच्चे को जन्म दिया था। भारत में आईवीएफ के लिए अधिकतम उम्र 50 वर्ष निर्धारित होने के कारण चरण कौर विदेश से इस तकनीक के जरिये गर्भवती हुईं थीं। यही कारण है कि केंद्र ने रीप्रोडक्टिव टेक्नोलॉजी एक्ट का हवाला देते हुए इस मामले में डिटेल रिपोर्ट और एक्शन टेकन रिपोर्ट पर जानकारी मांगी है।
+ There are no comments
Add yours