शिमला, सुरेंद्र राणा:राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले में आयोजित कबड्डी चैंपियनशिप के फाइनल में सोलन ने ऊना को हराकर खिताब जीता। संघर्षपूर्ण मुकाबले में तीन अंकों के अंतर से सोलन ने जीत हासिल की। प्रतियोगिता में प्रदेश भर से इसमें आठ टीमों भाग लिया। फाइनल में दोनों टीमों की कांटेदार टक्कर हुई। अंतिम 10 मिनट में सोलन के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 42-39 से ऊना को हरा दिया। सोलन की ओर से प्रो कबड्डी लीग में दबंग दिल्ली की ओर से खेलने वाले राहुल राणा ने भी भाग लिया।
सोलन और ऊना के अलावा चैंपियनशिप में हमीरपुर, मंडी, साई हॉस्टल बिलासपुर, स्टेट हॉस्टल बिलासपुर, बिलासपुर रेड और बिलासपुर ब्लू ने भाग लिया। फाइनल मुकाबले में एसडीएम सदर अभिषेक कुमार गर्ग ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और खिलाड़ियों को सम्मानित किया।
इस मौके पर प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन के महासचिव कृष्णलाल, जिला खेल अधिकारी रविशंकर और कबड्डी रेफरी संजीव ठाकुर मौजूद रहे।
+ There are no comments
Add yours