हमीरपुर, सुरेंद्र राणा: सीएम सुक्खू के गृह जिला हमीरपुर के कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुमन भारती ने सुजानपुर ब्लॉक कांग्रेस कार्यकारिणी को भंग कर दिया है।कार्यकारिणी ने इस निर्णय के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
कार्यकारिणी का कहना है कि पार्टी संविधान के अनुसार किसी भी इकाई को भंग करने का अधिकार कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष को है जिस की घोषणा एक नोटिफिकेशन जारी करके की जाती है। जबकि प्रदेशाध्यक्ष द्वारा इस तरह का कोई कदम उठाया नहीं गया है। जब भी ऐसी बात होगी तो उस पर समय और परिस्थिति के अनुसार उचित कदम सुजानपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी उठाएगी। लेकिन अभी तक कांग्रेस पार्टी के संविधान अनुसार सुजानपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पूर्व वत कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री के जिला के कांग्रेस अध्यक्ष अभी नए नए बने हैं या तो इन्हें संविधान की जानकारी नहीं है या जानबूझ कर हंसी का पात्र बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के संविधान के प्रतिकूल काम करके पार्टी का नुकसान कर रहे हैं। प्रदेश सरकार में भी इसी तरह संगठन के वफादार और अनुभवी लोगों की उपेक्षा और अनुभवहीन और व्यक्ति विशेष की वफादारी करने वाले लोगों को त्वज्जो देने के कारण ही बगावत हुई है।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सुजानपुर तत्काल प्रभाव से जिला अध्यक्ष को हटाने का प्रस्ताव पार्टी प्रदेशाध्यक्ष को भेजेगी ताकि भविष्य में इस तरह के गैर संविधानिक और पार्टी विरोधी घोषणाएं जिला अध्यक्ष द्वारा न की जाएं ।