Sunday, June 30, 2024
Homeहमीरपुरहमीरपुर की लंबलू पंचायत के 81 वर्षीय प्रधान ने नशे पर लगाई...

हमीरपुर की लंबलू पंचायत के 81 वर्षीय प्रधान ने नशे पर लगाई रोक, हर वार्ड के लिए बनाई एक समिति

हमीरपुर, सुरेंद्र सिंह राणा: लंबलूचायत के 81 वर्षीय बुजुर्ग प्रधान करतार सिंह चौहान ने नशे पर रोक लगाकर पंचायत को नशा मुक्त बनाने की पहल की है। पंचायत में नशे पर रोक के लिए प्रधान ने प्रत्येक वार्ड में नशा मुक्त कमेटियां बनाई हैं। इन कमेटियों का जिम्मा सामाजिक महिला कार्यकर्ताओं को सौंपा गया है, ताकि पंचायत में नशे पर रोकथाम लग सके। धूम्रपान मुक्त परिवार को आदर्श परिवार के नाम से सम्मानित भी किया जाएगा।

कमेटियों का जिम्मा संभालने वाली महिलाएं घर-घर जाकर महिलाओं से संकल्प पत्र पर हस्ताक्षर ले रही हैं कि उनके घर में कोई भी व्यक्ति धूम्रपान और अन्य नशा नहीं करता है। संकल्प पत्र पंचायत भवन कार्यालय में जमा होगा।

यदि किसी घर में कोई व्यक्ति नशा करता है तो महिला कार्यकर्ताओं को पंचायत को विश्वास दिलाना होगा कि निर्धारित अवधि में वह नशा मुक्त अभियान में भागीदारी देकर नशा करने वाले व्यक्ति का नशा छुड़ाएंगी। प्रधान करतार सिंह चौहान शिक्षा विभाग में शिक्षा उपनिदेशक के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं।

पंचायत को नशा मुक्त बनाने के चलते उन्होंने पिछले एक वर्ष से प्रशासन और सरकारी अधिकारियों के सहयोग से यह अभियान शुरू कर रखा है, ताकि युवा नशे की चपेट में आने से बच सकें। प्रधान ने बताया कि जिन परिवारों के व्यक्ति नशा करते हैं, वे परिवार महिला मंडल की ओर से निर्धारित जुर्माने का भुगतान करेंगे। प्रधान ने इससे पहले पंचायत के आसपास स्थित सरकारी कार्यालयों में यह अभियान शुरू करवाया था और सरकारी कार्यालयों के अधिकारियों के साथ अब पंचायत समिति वार्डों में निरीक्षण किया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Our Visitor

128197
Views Today : 789
Total views : 442365

ब्रेकिंग न्यूज़