शिमला, सुरेंद्र राणा: हिमाचल प्रदेश सचिवालय पेंशनर्स वेलफेयर संघ के प्रधान मदनलाल शर्मा ने कहा कि सरकार ने जो एरियर की नोटिफिकेशन पहले जारी की थी वह कर्मचारियों के बिल्कुल हक में नहीं थी हालांकि विरोध के बाद सरकार ने इसे से वापस ले लिया है।
वन्ही जो अब 2016 के बाद सेवानिवृत हुए कर्मचारियों के एरियर की नोटिफिकेशन की गई है सचिवालय पेंशनर संघ उसका विरोध करता है। उन्होंने कहा कि इससे सेवानिवृत कर्मचारियों को कोई लाभ नहीं होगा। उन्होंने कहा कि बहुत से सेवानिवृत कर्मचारी उम्र के अंतिम पड़ाव में हैं ऐसे में सरकार ने जो नोटिफिकेशन की है वह उनके हक में नहीं है।
लोकसभा चुनाव को देखते हुए आनन-फानन में यह नोटिफिकेशन की जा रही हैं। सेवानिवृत कर्मचारियों का डीए भी देय हैं। उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता लगने से पहले सरकार को इस बारे में सोचना चाहिए। वहीं कुछ कर्मचारी नेता मुख्यमंत्री के समक्ष अपने राजनीति चमकाने के लिए इन फैसलों का स्वागत कर रहे हैं जो की सही नहीं है।
+ There are no comments
Add yours