ऊना; केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार दोपहर को ऊना से इंदौर के लिए साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ऊना से नई रेल सेवा की शुरुआत हुई है। यह ट्रेन वृंदावन, आगरा और ग्वालियर से होते हुए इंदौर पहुंचेगी। श्रद्धालु वृंदावन के साथ महाकाल मंदिर उज्जैन जाकर दर्शन कर पाएंगे। यह श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ी सौगात है। उन्होंने कहा कि दौलतपुर रेलवे स्टेशन पर जल्द वाशिंग लाइन भी स्थापित होगी।

जिसपर करीब 40 करोड़ रुपये खर्च होंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने हरिद्वार और इंदौर के लिए ट्रेन सेवा को मात्र 10 दिन में मंजूरी प्रदान की है। इसके लिए पूरा प्रदेश केंद्र सरकार का आभारी है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में आने वाली ट्रेनों को 16 से बढ़ाकर 24 बोगी का करने के लिए भी प्रयास जारी है। इसके लिए रेलवे लाइन की क्षमता में बढ़ोतरी पर कार्य किए जा रहे हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ऊना रेलवे स्टेशन में ओवरब्रिज को भी लोगों के सेवा के लिए खोल दिया गया है। अब लोगों को एक प्लेटफार्म से दूसरे तक पहुंचने के लिए रेलवे लाइन को पार नहीं करना पड़ेगा।

कांग्रेस पर जमकर बरसे
उधर, कांग्रेस की ओर से गरीब परिवार की महिलाओं को प्रतिवर्ष एक लाख रुपये देने की घोषणा पर अनुराग ने कहा कि चुनाव आने से पहले कांग्रेस ऐसे वादे करती है और बाद में उनके आवेदन फॉर्म कूड़े में फेंक देती है।

 अनुराग ठाकुर ने कहा कि हिमाचल के पांच लाख बहनों को तो 1500 रुपये कांग्रेस सरकार दे नहीं पाई।  फिर देश के पांच करोड़ को कहां से देंगे। कांग्रेस केवल चुनाव से पूर्व फॉर्म भरवाती है, फिर उन फॉर्म को कूड़ेदान में फेंक देती है। इन्होंने विधानसभा चुनाव से पहले भी फॉर्म भरवाए थे और कूड़े में फेंके और अब लोकसभा चुनाव से पहले भी फॉर्म भरवाएंगे और कूड़ेदान में फेंकेंगे। लेकिन जनता अब कांग्रेस को कूड़ेदान में फेंकेगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *