आप के आठ प्रत्याशी घोषित, पांच मंत्रियों को टिकट, एक नाम ने सबको चौंकाया; देखें कौन कहां से लड़ेगा?

1 min read

पंजाब, सुरेंद्र राणा: आम आदमी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए पंजाब की 13 सीटों में से आठ पर उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। पार्टी ने कई चौंकाने वाले फैसले लेते हुए पंजाब सरकार के पांच मंत्रियों को मैदान में उतार दिया है।

संगरूर से खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर, पटियाला से स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह, बठिंडा से कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां, अमृतसर से एनआरआई मामलों के मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल और खडूर साहिब से परिवहन मंत्री लालजीत भुल्लर को टिकट दिया गया है। वहीं, हाल ही में आप में शामिल हुए बस्सी पठाना से कांग्रेस के पूर्व विधायक गुरप्रीत सिंह जीपी को फतेहगढ़ साहिब से उम्मीदवार बनाया गया है। उन्होंने कुछ दिन पहले ही कांग्रेस में अनुशासन न होने का आरोप लगाते हुए आप का दामन थामा था।

सबसे चौंकाने वाला फैसला फरीदकोट सीट पर हुआ है। यहां से मुख्यमंत्री भगवंत मान के सबसे करीबी व पंजाबी फिल्मों के अभिनेता कर्मजीत सिंह अनमोल पर दांव खेला है। कर्मजीत ‘कैरी ऑन जट्टा’ और ‘निक्का जैलदार’ जैसी हिट फिल्मों में काम कर चुके हैं। जालंधर में पार्टी वर्तमान सांसद सुशील रिंकू पर ही भरोसा जताते हुए उन्हें टिकट दिया है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours