हमीरपुर में उल्टी-दस्त का प्रकोपः मरीजों की संख्या 300 के पार, डेढ़ दर्जन अस्पताल में भर्ती, हेल्थ विभाग ने लिए पानी के सेंपल

हमीरपुर, काजल: हमीरपुर के टौणीदेवी इलाके में उल्टी-दस्त से पीड़ितों की संख्या में इजाफा हो रहा है। सोमवार दोपहर तक 300 से ज्यादा लोग इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं। डेढ़ दर्जन लोग सिविल अस्पताल टौणीदेवी में दाखिल हो चुके हैं। पीड़ितों की संख्या बीती रात तक तकरीबन तीन दर्जन थी।

बीमारी का कारण स्पष्ट तौर पर अभी नहीं बताया जा रहा। लेकिन जल शक्ति और स्वास्थ्य विभाग ने संभावित पेयजल स्रोतों के पानी के सैंपल लेकर उन्हें जांच को भेजा है।

जल शक्ति और स्वास्थ्य विभाग ने क्षेत्र के अलग अलग हिस्सों से पानी के सैंपल भरे हैं। इनमें कुछ सैंपल पुराने जल स्त्रोतों, खातरियों इत्यादि के भी भरे गए हैं। जल शक्ति विभाग के बारीं सेक्शन के कनिष्ठ अभियंता नितिन भारद्वाज के मुताबिक कुल छह सैंपल बारीं के टैंकों और मंदिर की खातरी के भरे गए हैं। रिपोर्ट आने पर ही असली स्थिति का पता चलेगा।

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours