शिमला, सुरेंद्र राणा: सुप्रीम कोर्ट में कांग्रेस के छह बागी विधायकों की याचिका पर सुनवाई अगले सोमवार तक टल गई है। अदालत में कांग्रेस के बागी MLA की ओर से सत्यपाल जैन कोर्ट में पेश हुए। मगर, हरीश साल्वे कनेक्टिविटी इशू की वजह से नहीं जुड़ पाए। इसलिए अब यह मामला 18 मार्च को फिर से लगेगा।
वहीं स्पीकर हिमाचल विधानसभा की ओर से अभिषेक मनु सिंघवी, कपिल सिब्बल और मुकुल रोहतगी अदालत में पेश हुए। एडवोकेट जनरल अनूर रत्न ने बताया कि कोर्ट ने अपीलकर्ता पक्ष से पूछा कि हिमाचल हाईकोर्ट क्यों नहीं गए, लेकिन साल्वे के नहीं जुड़ने की वजह से इस पर सुनवाई नहीं हो सकी।
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में आज चैतन्य शर्मा व अन्य बनाम स्पीकर हिमाचल विधानसभा केस लगा था। विधानसभा स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया ने बीते 29 फरवरी को सुजानपुर से बागी विधायक राजेंद्र राणा, धर्मशाला से सुधीर शर्मा, लाहौल स्पीति से रवि ठाकुर, बड़सर से इंद्रदत्त लखनपाल, गगरेट से चैतन्य शर्मा और कुटलेहड़ से देवेंद्र कुमार भुट्टो को अयोग्य घोषित ठहराया है।
+ There are no comments
Add yours