Phone की दीवानगी ने युवक को बनाया हैवान, उतारा मौत के घाट

0 min read

गिद्दड़बाहा: गिद्दड़बाहा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गांव मधीर में एक युवक ने अपने ताया की बेरहमी से हत्या कर दी। हैरान करने वाली बात ये है कि ये हत्या आईफोन के लिए की गई है। ताए की हत्या कर भतीजे ने शव नहर में फेंक दिया। गिद्दड़बाहा पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

हालांकि अभी तक युवक की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस को दिए बयानों में बूटा सिंह निवासी मधीर ने बताया कि 23 फरवरी को वह अपने बेटे जगरूप सिंह के साथ अपने दूसरे बेटे बलकार सिंह के घर गए थे। वहां जगरूप सिंह बलकार सिंह के घर पर रुक गया था।

इसी बीच बलकार सिंह के बेटे सहजप्रीत को पता चला कि जगरूप सिंह के खाते में पैसे हैं। इसलिए सहजप्रीत ने आईफोन पाने की योजना के तहत मफलर से गला घोंटकर जगरूप सिंह की हत्या कर दी और बाद में शव को बोरे में डालकर नहर में फेंक दिया। इसके बाद सहजप्रीत ने जगरूप सिंह के खाते से पैसे निकाल लिए और आई फोन खरीद लिया। घटना के बाद से आरोपी फरार है। पुलिस ने आरोपी सहजप्रीत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच में पता चला कि आरोपी ने जगरूप सिंह के खाते से 65 हजार रुपए निकाल लिए और फोन ले लिया। उधर, नहर में मृतक के शव मिलने का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है, जल्द ही शव ढूंढ लिया जाएगा।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours