वेव एस्टेट मोहाली में धूमधाम से मनाया गया महा शिवरात्रि का महापर्व, जांच शिविर का भी किया गया आयोजन देखें ये रिपोर्ट

मोहाली, सुरेंद्र राणा: वेव एस्टेट रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 85 मोहाली द्वारा आज वेव एस्टेट निवासियों के सहयोग से वेव एस्टेट मोहाली में महा-शिवरात्रि का पवित्र त्योहार बड़ी श्रद्धा और धूमधाम से मनाया गया। इस शुभ दिन पर सोहाना सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के सहयोग से निःशुल्क मैमोग्राफी, ब्लड प्रेशर, मधुमेह एवं सामान्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने अपना चेकअप और परीक्षण कराया। इस मौके पर वेव एस्टेट मंदिर कमेटी के प्रधान सत्यनारायण शर्मा और महामंत्री गुलशन सूद ने सभी वेव एस्टेट के लोगों को शिव रात्रि की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि कि वेव एस्टेट में जल्द मंदिर का निर्माण किया जाएगा।

इस मौके पर भाजपा पंजाब के प्रेस सचिव हरदेव सिंह उभा ने कहा कि एक पौराणिक कथा के अनुसार, महाशिवरात्रि पर भगवान शिव और देवी पार्वती का मिलन हुआ था। फाल्गुन चतुर्दशी तिथि पर भगवान शिव ने वैराग्य त्याग कर देवी पार्वती संग विवाह किया था और गृहस्थ जीवन में प्रवेश किया था। इसी वजह से हर वर्ष फाल्गुन चतुर्दशी तिथि को भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह की खुशी में महाशिवरात्रि का त्योहार मनाया जाता है। इस दिन शिवभक्त कई स्थानों पर संकीर्तन करते हुए महाशिवरात्रि पर शिव जी की बारात निकालते हैं। इस दिन श्रद्धालु अपनी श्रद्धा के अनुसार अलग-अलग स्थानों पर लंगर लगाते हैं।

इस अवसर पर भाजपा पंजाब के प्रदेश प्रेस सचिव हरदेव सिंह उभ्भा, रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज शर्मा, एडवोकेट डी.एस. विरक ने सभी क्षेत्रवासियों को महा शिवरात्रि के पावन पर्व पर बधाई दी। इस अवसर पर चाय और पकौड़ों का अतुट लंगर भी लगाया गया।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours