पंजाब दस्तक, सुरेंद्र राणा: पंजाब विधानसभा में मंगलवार को वर्ष 2024-25 के लिए 2,04,918 करोड़ का बजट पेश किया गया। पंजाब में पहली बार दो लाख करोड़ से ज्यादा का बजट पेश किया गया है। वित्तमंत्री हरपाल चीमा दिड़बा निर्वाचन क्षेत्र की लड़कियों द्वारा हाथ से बनाई गई फुलकारी से बने कवर में बजट लेकर पहुंचे।
इस बजट में कोई नया टैक्स नहीं लगाया गया है। वहीं चुनावी साल में भी महिलाओं के लिए एक हजार रुपये प्रति माह देने का एलान नहीं हुआ। बजट में किसानों को फ्री बिजली के लिए 9330 करोड़ का प्रावधान रखा गया है।
वित्तमंत्री ने कहा कि दो साल में हमारी सरकार ने 40 हजार से ज्यादा नौकरियां दी। राज्य के तहत सभी विश्वविद्यालयों के लिए 1425 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया गया है। बजट में खेती के लिए 13 हजार 784 करोड़ रुपये रखे गए हैं। स्कूली शिक्षा के लिए 16 हजार 967 करोड़ का बजट है। पंजाब में विकास दर 9.41 प्रतिशत है।
पढ़ें बजट की बड़ी बातें
- बजट में कोई नया टैक्स नहीं लगाया गया है।
- महिलाओं को एक हजार रुपये प्रति माह देने के बारे में भी बजट में कोई घोषणा नहीं की गई
- कृषि का कुल बजट 13,784 करोड़ रुपये रखा गया है जो कुल बजट का 9.37 फीसदी है।
- शिक्षा का कुल बजट 16,987 करोड़ है जो कुल बजट का 11.5 फीसदी है।
- स्वास्थ्य का कुल बजट 5,264 करोड़ रखा गया है जो कुल बजट का 3.6% फीसदी है।
- परिवहन क्षेत्र के लिए 550 करोड़ रुपये
- जालंधर, लुधियाना, पटियाला और अमृतसर में ई बस सेवा शुरू होगी। इलेक्ट्रिक वाहन नीति के तहत प्रोत्साहन के लिए 10 करोड़ रुपये
- महिलाओं के लिए मुफ्त बस सेवा के लिए 450 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।
- कानून और न्याय के लिए 10,523 करोड़ का प्रावधान रखा गया है जो कुल बजट का 7.2 फीसदी है।
- पंजाब बजट 2024-25 में रक्षा सेवाओं के लिए कल्याण सेवाओं के लिए 77 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं
- युद्ध विधवाओं की पेंशन 6,000 रुपये से बढ़ाकर 10,000 रुपये मासिक की गई।
- ब्लू-स्टार प्रभावित धर्मी फौजी को 12,000 रुपये मासिक तक की सहायता
- युद्ध जागीरदारों के लिए पेंशन 10,000 रुपये से बढ़ाकर 20,000 रुपये सालाना की गई।
- गन्ना किसानों के लिए 390 करोड़ का बजट रखा गया है।
- कृषि के लिए बिजली सब्सिडी 9,330 करोड़ रुपये का प्रावधान
- अमृतसर को सोलर सिटी के रूप मे विकसित किया जाएगा।
- 100 स्कूल ऑफ हैप्पीनेस के लिए खोले जाएंगे (3 से 11 साल के बच्चों के लिए प्राथमिक स्कूल)
- स्पोर्ट्स नर्सरी बनाई जाएंगी
- 100 सरकारी स्कूलों को स्कूल ऑफ ब्रिलियंस बनाया जाएगा। बजट में 10 करोड़ रुपये का प्रस्ताव
- शुगरफेड को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 24 करोड़ रुपये मिले
- मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के लिए 25 करोड़ रुपये
+ There are no comments
Add yours