विक्रमादित्य सिंह ने लगाया भारत माता की जय का नारा, अनुराग बोले- सही जगह पर लगाया

1 min read

हमीरपुर, काजल: हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा चुनाव के बाद चढ़े राजनीतिक पारे के बीच हमीरपुर में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के कार्यक्रम में सुक्खू सरकार के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह पहुंचे। अपना संबोधन समाप्त करते हुए उन्होंने भारत माता की जय का नारा लगाया।

जनता के बीच भी जय श्रीराम के नारे लगे। इसके बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपना संबोधन शुरू कर हंसते हुए कहा कि विक्रमादित्य ने सही जगह पर भारत माता की जय के नारे लगाए हैं। इस पर पूरा पंडाल तालियों से गूंज उठा।

उधर, इससे पहले हमीरपुर में एनआईटी परिसर से नितिन गडकरी और अनुराग ठाकुर एक ही गाड़ी में आयोजन स्थल दोसड़का के लिए आ रहे थे तो विक्रमादित्य अपनी गाड़ी से जाने लगे, लेकिन गडकरी ने इशारा किया और अपनी गाड़ी में बैठा लिया। समारोह में सबसे पहले विक्रमादित्य ने अनुराग को बड़ा भाई कहकर संबोधित किया। इस दौरान जनसभा में खूब नारे लगे।

उन्होंने कहा कि प्रदेश को आगे ले जाने में जो शक्तियां समर्थन करेंगी, उनका वह पुरजोर समर्थन करेंगे। हिमाचल को विकास की राह पर ले जाना सबकी सामूहिक जिम्मेवारी है। हिमाचल में एचपीसीए के मुद्दे पर धूमल और वीरभद्र परिवार लंबे समय तक आमने-सामने रहे हैं, लेकिन मंगलवार को दोनों परिवारों की भावी पीढ़ी नए अंदाज में दिखी। हालांकि, प्रदेश में मचे सियासी घमासान के बीच इसके कई मायने निकाले जा रहे हैं।

विक्रमादित्य बोले-सीएम सुक्खू ने यहां आने की दी है जिम्मेदारी

विक्रमादित्य ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कार्यक्रम में आना था, लेकिन अन्य कार्यक्रम की वजह से वह नहीं आ पाए। सीएम ने उन्हें यहां आने की जिम्मेवारी सौंपी है। उनकी तरफ से राज्य सरकार की मांगें वह केंद्रीय मंत्री गडकरी के समक्ष रख रहे हैं। जोगिंद्रनगर और कुल्लू को जोड़ने के लिए भूभू जोत टनल का निर्माण प्राथमिकता के आधार पर किया जाना चाहिए। उन्होंने सीआरआईएफ के तहत प्रदेश की अन्य सड़क परियोजनाओं के लिए भी धनराशि का प्रावधान करने का आग्रह किया।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours