हिमाचल में CID प्रमुख सतवंत अटवाल पर गाजः कांग्रेस सरकार गिराने के षड़यंत्र की नहीं लगी भनक; अतुल वर्मा को सौंपी कमान

1 min read

शिमला,सुरेंद्र राणा: हिमाचल सरकार ने सियासी संकट टलते ही राज्य की खुफिया एजेंसी CID के मुखिया को बदल दिया है। सरकार ने केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे 1991 बैच के IPS अतुल वर्मा को डायरेक्टर जनरल CID लगाया है। इसे लेकर गुरुवार देर रात ऑर्डर जारी कर दिए गए।

पूर्व में कुछ दिन तक पुलिस महादिनेशक (DGP) का अतिरिक्त कार्यभार देख चुकी सतवंत अटवाल से CID वापस ले लिया गया है। सतवंत अटवाल अब ADG विजिलेंस के तौर पर काम करेंगी।

माना जा रहा है कि प्रदेश में सरकारको गिराने के लिए लंबे समय से षड़यंत्र चल रहा था। इसकी झलक हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र के दौरान उस दिन देखने को मिली, जब कांग्रेस के छह विधायकों के क्रॉसवोट करते ही CRPF और हरियाणापुलिस के जवानों ने उन्हें अपने सुरक्षा घेरे में ले लिया। कुछ देर में सभी बागी विधायक पंचकूला पहुंच गए।राज्य सरकार को इसकी भनक तक नहीं लगी थी। यानी सरकार गिराने की पटकथा काफी पहले लिखी जा चुकी थी।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours