शिमला, सुरेंद्र राणा: राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने धामी सर्कल के कानूनगो हरीश कुमार शर्मा को 37 हजार की रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया है। ऐसे में अधिकारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा-7 के अंतर्गत विजिलैंस के शिमला स्थित थाने में केस दर्ज किया है। जांच में सामने आया है कि रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार कानूनगो 13 हजार रुपए की राशि शिकायतकर्त्ता से गूगल पे के माध्यम से पहले ही ले चुका था।
बता दें कि बीते दिनों रमेश चंद ने विजिलैंस को शिकायत दी कि उक्त कानूनगो इंतकाल से जुड़े दस्तावेज जारी करने की आड़ में 50 हजार रुपए रिश्वत की मांग कर रहा है। सूचना के अनुसार शिकायतकर्त्ता रमेश चंद ने अपने 2 बेटों अमित शर्मा व सुमित शर्मा के नाम पर 1 बीघा जमीन खरीदी थी। इसके तहत उपतहसील धामी में 28 फरवरी, 2024 को इंतकाल भी दर्ज हो गया था लेकिन उससे जुड़े दस्तावेज जारी करने की आड़ में कानूनगो द्वारा रिश्वत की मांग की गई।
शिकायतकर्त्ता के बेटे अमित शर्मा ने आरोपी को 8 व 5 हजार की राशि गूगल पे के माध्यम से भी भेजी थी। इसके बाद भी कथित घूसखोर द्वारा 37 हजार रुपए मांगे जा रहे थे। ऐसे में विजिलैंस ने शिकायत के आधार पर अपना जाल बिछाया और अधिकारी को रिश्वत के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
+ There are no comments
Add yours