मोहाली, सुरेंद्र राणा: कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के गठबंधन पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी पंजाब के किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष दर्शन सिंह नैनेवाल ने कहा कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के नेता अब किस मुंह से देश की लोगों से वोट मांगेंगे। देश की जनता अब कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को मुँह नहीं लगाएगी, क्योंकि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का गठबंधन बेनकाब हो चुका हैI ये बातें उन्होंने भाजपा पंजाब के प्रदेश प्रेस सचिव हरदेव सिंह उभ्भा के मोहाली स्थित आवास पर लोगों को संबोधित करते हुए कहींI इस अवसर पर किसान मोर्चा के प्रदेश प्रेस सचिव एडवोकेट डी.एस. विराक भी मौजूद थेI
दर्शन सिंह नैनेवाल ने कहा कि जिस कांग्रेस पार्टी ने देश को लूटा, भ्रष्टाचार किया, देश को बर्बाद किया, जिस कांग्रेस पार्टी से देश को बचाने की लड़ाई का ऐलान करके और देश को भ्रष्टाचार मुक्त करने का झांसा देकर केजरीवाल ने दिल्ली की सत्ता हासिल की, अब वही केजरीवाल दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार के भ्रष्टाचार के नेता हैं और भ्रष्टाचार के मामले में जांच एजेंसियों के घेरे में हैं। लोग पूछेंगे कि क्या अब कांग्रेस पार्टी भ्रष्ट नहीं है? कांग्रेस से गठबंधन करने के पीछे क्या मजबूरी है? उन्होंने कहा कि बीजेपी पंजाब में सभी लोकसभा सीटें जीतेगीI उन्होंने कहा कि केजरीवाल पहले बड़े-बड़े झूठ बोलते हैं, झूठे आरोप लगाते हैं और बाद में कोर्ट में माफी मांगते हैंI
दर्शन सिंह नैनेवाल ने दावा करते हुए कहा कि बीजेपी और एनडीए 400 से ज्यादा लोकसभा सीटें जीतकर तीसरी बार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में बीजेपी की सरकार बनाएगी और नरेंद्र मोदी फिर से देश के प्रधानमंत्री बनेंगेI
+ There are no comments
Add yours