शिमला, सुरेंद्र राणा; हिमाचल के 2 बार CM रहे प्रेमकुमार धूमल को विधानसभा चुनाव में हराने वाले कांग्रेस MLA राजेंद्र राणा ने पार्टी के खिलाफ वोटिंग की वजह मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को बताया है। सूत्र बताते हैं कि राजेंद्रराणा ने प्रदेश कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला और राष्ट्रीय महासचिव संगठन केसी वेणुगोपाल को फोन करके जानकारी दी कि उन्हें कांग्रेस से कोई दिक्कत नहीं है, बल्कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू से है।
राजेंद्र राणा ने मुख्यमंत्री सुक्खू को पद से हटाने की मांग की है और कहा कि कांग्रेस के विधायक वापस जाएंगे। इसके बाद पार्टी हाईकमान ने पिछले कल ही आनन-फानन में राजीव शुक्ला को भी शिमला भेजा। इससे पहले की शुक्ला कांग्रेस के नाराज विधायकों से मिल पाते, तब तक वह CRPF और हरियाणा पुलिस जवानों के सुरक्षा घेरे में शिमला से पंचकूला रवाना हो गए।
सूत्र बताते हैं कि कांग्रेस के नाराज विधायकों ने हाईकमान को कह दिया है कि वह इस्तीफा देने को भी तैयार हैं। इससे कांग्रेस सरकार खतरे में आ गई है। दूसरी तरफ बीजेपी ने ऑपरेशन Lotus की पूरी तयारी है बीजेपी विधायक दल राजभवन पहुंच गया है।
+ There are no comments
Add yours