शिमला, सुरेंद्र राणा: प्रदेश में आज राज्यसभा के एक सीट के लिए चुनाव हुआ जिसके नतीजे काफी चौंकाने वाले आए हैं। क्रॉस वोटिंग के चलते अपनी ही सरकार से नाराजगी के चलते 6 विधायकों ने बीजेपी के हर्ष महाजन को वोट डाला है। जिसके बाद विपक्ष लगातार सरकार के अल्पमत में होने की बात कह रहा है।
हिमाचल प्रदेश में भाजपा के अध्यक्ष राजीव बिंदल ने चुनाव परिणाम के बाद कहा कि ये सरकार बहुमत खो चुकी है। सीएम सुखविंदर सुक्खू को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए। कल इस बारे में भाजपा गवर्नर से मिलेगी।
कल नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और भाजपा विधायक दल हिमाचल के राज्यपाल से प्रातः 7:30 बजे राज भवन में मिलने का समय तय कर दिया है।
उधर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि डिनर और ब्रेकफास्ट के समय यह विधायक कसमें खाते रहे लेकिन जब पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी को मत देने का वक्त आया तो इन विधायकों ने अपना ईमान बेच दिया।
उन्होंने कहा कि तीन निर्दलीय विधायकों पर उन्हें कुछ नहीं कहना है लेकिन कांग्रेस पार्टी के चुनाव चिन्ह पर जीत कर विधानसभा पहुंचने वाले विधायकों ने अपना ईमान बेचकर क्रॉस वोटिंग की। वहीं फ्लोर टेस्ट को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार अभी अल्पमत में नहीं है। कांग्रेस के पास 34 विधायक हैं हालांकि इन विधायकों पर भी दबाव बनाया गया प्रलोभन दिया गया। लेकिन सभी 34 विधायक पार्टी के साथ मजबूती से खड़े रहे। उन्होंने कहा कि अल्पमत का फैसला विधानसभा के फ्लोर पर होगा।
+ There are no comments
Add yours