शिमला, सुरेंद्र राणा: शिमला के मॉल रोड पर पुलिस कंट्रोल रूम के सामने एक युवक के मर्डर का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी ने आधी रात दुकान में घुसकर युवक का मर्डर किया। इसके बाद मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने हत्या के आरोपी की पहचान कर ली है, जिसकी जल्द गिरफ्तारी होगी।
मृतक की पहचान चौपाल की कुपवी निवासी 21 वर्षीय मनीष के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि आरोपी रात डेढ़ बजे तेजधार हथियार लेकर वेक एंड वेक बेकरी में जाकर मनीष पर जानलेवा हमला किया, जिससे युवक को गंभीर चोटें आईं।
जानकारी के अनुसार इसके बाद मनीष खुद उस हथियार को लेकर पुलिस कंट्रोल रूम की ओर भागा, जिससे उस पर जानलेवा हमला किया गया। पुलिस ने उसे आईजीएमसी पहुंचाया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
+ There are no comments
Add yours