मुख्यमंत्री सुक्खू बोले- बिजली परियोजनाओं में स्थानीय लोगों को दिलाएंगे रोजगार

1 min read

शिमला, सुरेंद्र राणा: मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि बिजली परियोजनाओं में स्थानीय लोगों के लिए रोजगार सुनिश्चित किया जाएगा। विधायक हंसराज के सवाल का जवाब देते हुए सुक्खू ने कहा कि अगर कहीं बाहर के लोगों को रोजगार दिया गया है और स्थानीय लोगों की अनदेखी हुई है तो इसकी जानकारी दी जाए। जिन लोगों की रोजी रोटी घराटों से चलती थी, उन्हें आउटसोर्स या फिर किसी और तरीके से रोजगार देने पर विचार किया जाएगा। सुनिश्चित करेंगे कि उनके साथ अन्याय न हो। विधायक सुखराम चाैधरी के अनुपूरक प्रश्न पर मुख्यमंत्री ने कहा कि भविष्य में इस प्रकार की व्यवस्था कर रहे हैं कि बिजली परियोजनाओं को लेकर सभी क्लीयरेंस एक साथ हो जाएं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि शिव सृष्टि के रचियता हैं। भविष्य में जैसे ही धन उपलब्ध होगा, हम मंडी में शिवधाम का काम पूरा करेंगे। नेता विपक्ष जयराम ठाकुर की टिप्पणी पर बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी देवी-देवताओं में हमारी आस्था है। इससे पहले विधायक चैतन्य शर्मा के सवाल का जवाब देते हुए सुक्खू ने कहा कि पिछली सरकार की ओर से चलाई योजनाओं को हमने जारी रखा है। नई मंजिलें नई राहें योजना पर काम जारी है। पर्यटन क्षेत्रों को विकसित करने के लिए सभी जिला मुख्यालयों को हेलीपोर्ट से जोड़ा जा रहा है। कांगड़ा जिले से संबंधित दो-तीन योजनाएं आने वाली हैं।

37 करोड़ से चिंतपूर्णी मंदिर के सौंदर्यीकरण करने के लिए प्रस्ताव प्रसाद योजना के तहत केंद्र सरकार को भेजा गया है। पर्यटन क्षेत्र को एक उद्योग के तौर पर प्रोत्साहित किया जा रहा है। कांगड़ा को पर्यटन राजधानी बनाने के लिए नीति पर काम तेजी से हो रहा है। स्वदेश योजना के तहत भी दो कराेड़ रुपये स्वीकृत हुए हैं। पर्यटन क्षेत्र में छह माह में काफी काम देखने को मिलेगा। विधायक सुधीर शर्मा वरिष्ठ सदस्य और पूर्व मंत्री रहे हैं। विपक्ष की ओर से कुछ कटाक्ष किए गए तो मुख्यमंत्री ने कहा कि बहुत सी चीजें भविष्य के गर्भ में छिपी हुई हैं। इसको लेकर सदन में खूब ठहाके लगे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours