शिमला, सुरेंद्र राणा: विपक्ष के बीबीएन में उद्योगों की पलायन के आरोपी को लेकर उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने पलटवार करते हुए कहा कि किसी भी इंडस्ट्री ने बीबीएन से पलायन नहीं किया है विपक्ष बुनियाद आरोप लगा रहा है अगर विपक्ष के पास तथ्य है तो वह लिखित में सरकार को सौंपे। केवल राजनीतिक मंशा से मुद्दे को उछाला जा रहा है जबकि सरकार प्रदेश में निवेश लाने के लिए लगातार प्रयत्न कर रही है। वही प्रदेश सरकार नई स्क्रैप पॉलिसी बना रही है जिसका ड्राफ्ट तैयार है और कैबिनेट मीटिंग में इसे ले जाया जायेगा जहां से मंजूरी मिलने पर इसे लागू किया जाएगा।
विपक्ष के आरोप बेबुनियाद,नहीं हो रहा उद्योगों का पलायन: हर्षवर्धन चौहान
- By punjabdastak
- February 22, 2024
- 0 comments
+ There are no comments
Add yours