शिमला, सुरेंद्र राणा; मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा शनिवार को पेश किए बजट पर आज सोमवार से हिमाचल प्रदेश विधानसभा में बजट पर चर्चा शुरू हुई जिसमें हिस्सा लेते हुए नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि बजट पुरी तरह से निराशाजनक है। बजट में कोई दिशा नहीं है और न कोई विजन नजर आता है। जनता जान चुकी है कि चुनाव से पहले झूठी गारंटियाँ देकर कांग्रेस सत्ता में आई। 1 वर्ष के बाद भी उन पर कोई काम नहीं हुआ, सारी घोषणाएं धरी की धरी रह गई।
जयराम ठाकुर ने कहा कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए बजट पेश किया है।थोड़ा-थोड़ा लाभ सभी वर्गों को देने का प्रयास हुआ। राजस्व वसूली और व्यय में 4514 करोड़ का अंतर है राजस्व घाटा 10784 करोड़ पर पहूंच गया है।ऐसे में प्रदेश मे विकास के कार्य कैसे होंगे।कांग्रेस घोषणा पत्र को नीतिगत दस्तावेज बताया था लेकिन कोई घोषणा पुरी नहीं की। एक साल में 30 हजार सरकारी नौकरी देने की पिछले बजट में घोषणा की थी जो पुरी नही हुई।
इस दौरान नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने विक्रमादित्य सिंह की फेसबुक पोस्ट का भी ज़िक्र किया।बगैर नाम लिए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार के एक मंत्री ने अपनी ही सरकार के बजट पर सवाल खड़े किए हैं।
+ There are no comments
Add yours