शिमला, सुरेंद्र राणा: 8 फरवरी से पेन डाउन स्ट्राइक पर चल रहे एसएमसी शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सरकार ने बजट में एसएमसी शिक्षकों का 1900 रुपए बढ़ाया है लेकिन एसएमसी शिक्षक सरकार से नियमितीकरण की मांग कर रहे हैं वेतन बढ़ाने से शिक्षक खुश नही है। जिसके चलते आज शिक्षकों ने शिमला चौड़ा मैदान में धरना प्रदर्शन किया और सरकार से नियमतीकरण के ऐलान की मांग की।
एसएमसी शिक्षक संघ के प्रदेश प्रवक्ता निर्मल ठाकुर ने बताया कि 2555 के आसपास एसएमसी शिक्षक प्रदेश की दुर्गम इलाकों में 12 वर्षों से अपनी सेवाएं दे रहे हैं ऐसे में सरकार को इन शिक्षकों के भविष्य को लेकर सोचना चाहिए। बजट से एसएमसी शिक्षकों को उम्मीद थी कि सरकार एसएमसी शिक्षकों को पीटीए की तर्ज पर नियमित करेगी लेकिन सरकार ने मात्र 1900 रुपए बढ़ाकर शिक्षकों से मजाक किया है। 21 फरवरी से प्रदेश में बच्चों की प्रैक्टिकल परीक्षाएं शुरू हो रही है दूसरी तरफ एसएमसी शिक्षक पेन डाउन स्ट्राइक पर है ऐसे में बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है सरकार अगर आज नियमित करने का ऐलान करती है तो शिक्षक हड़ताल छोड़कर कल से स्कूलों में अपनी सेवाएं देना शुरू करेंगे। उन्होंने कहा कि इसके लिए सब कमेटी ने रिपोर्ट तैयार कर ली हैं। उनके साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। आज वह। शिक्षा मंत्री से मिलकर अपनी बात रखेंगे।
+ There are no comments
Add yours