रोडवेज की बसों में लगा ट्रैकिंग सिस्टम, अब चालक नहीं कर सकेंगे मनमानी; होगा ये फायदा

0 min read

रोडवेज की बसों में ट्रैकिंग सिस्टम लगने से चालकों की मनमानी पर ब्रेक लग सकेगा। कहीं भी वे सवारियों को नहीं उतार सकेंगे। इसके साथ ही बस का वास्तविक स्थिति के बारे में भी जानकारी रहेगी। 

यूपी: कासगंज में रोडवेज की सभी बसों को ट्रैकिंग सिस्टम से लैस किया जाएगा। डिपो पर मौजूद बसों में वीटीएस (व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम) लगाने की प्रक्रिया शुरू हो गई हैं। शीघ्र ही सभी बसों में सिस्टम लग जाने क बाद उन्हें एक्टीवेट किया जाएगा।

रोडवेज के बस चालकों की कई बार शिकायत मिलती हैं उनके द्वारा अनाधिकृत होटल व ढाबों पर खड़ा कर दिया जाता है। बस स्टैंड पर न जाकर बाईपास मार्गों से ही बसों को चलाकर निकाल लिया जाता है। जिससे बस स्टैंड पर खड़े यात्रियों को परेशानी होती हैं। सभी बसों में वीटीएस लग जाने के बाद चालकों की मनमानी पर ब्रेक लग सकेंगे।

अब वीटीएस से बस किस मार्ग पर कितनी दूर तक गई इन सभी जानकारी डिपो और रीजनल कार्यालय पर होती रहेगी। कई बार बस चालक बस स्टैंड पर न जाकर रास्ते में ही सवारियों को उतार देते हैं। ऐसे घटनाओं पर भी रोक सकेगी।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours