शिमला, सुरेंद्र राणा: हिमाचल में शनिवार को यैलो अलर्ट के साथ मौसम करवट लेगा। 18 से 20 फरवरी तक ऑरैंज अलर्ट जारी किया गया है जबकि 19 व 20 फरवरी को चम्बा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन, सिरमौर, किन्नौर व लाहौल-स्पीति में अत्यधिक बर्फबारी व वर्षा होने की चेतावनी जारी की गई है, जबकि 17 से 20 फरवरी तक कुल्लू, मंडी, शिमला व सोलन में गरज व बिजली के साथ ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है।
प्रदेश में 22 फरवरी तक मौसम खराब रहेगा और 21 फरवरी को भी अनेक स्थानों पर बर्फबारी व वर्षा का क्रम जारी रहेगा। शुक्रवार को राजधानी शिमला सहित अधिकांश हिस्सों में धूप खिली, जिससे तापमान में इजाफा हुआ है। शनिवार सुबह भी राजधानी में धूप निकल आई है। राज्य के ऊना में अधिकतम तापमान 26, जबकि शिमला में 16.5 डिग्री रहा। न्यूनतम तापमान कुकुमसेरी में माइनस 7.9 व शिमला में 6.2 डिग्री रिकॉर्ड हुआ है।
+ There are no comments
Add yours