शिमला, सुरेंद्र राणा; फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी और कर्जमाफी समेत 12 मांगों को लेकर दिल्ली कूच को आमादा किसान आज हरियाणा बॉर्डर पर शांत बैठे रहे। हालांकि, बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों और सुरक्षाबलों की तैनाती के कारण तनाव की स्थिति बनी रही
शंभू और दातासिंह वाला-खनौरी बाॅर्डर पर किसानों ने दिल्ली कूच के लिए मोर्चा संभाले रखा, लेकिन आगे बढ़ने का प्रयास नहीं किया। वहीं, वीरवार को भारतीय किसान यूनियन उगराहां से जुड़े किसान पंजाब भर में दोपहर 12 बजे से चार बजे तक रेल ट्रैक पर बैठ गए। इससे ट्रेनों की आवाजाही बड़े स्तर पर प्रभावित हुईं।
रेल डिवीजन फिरोजपुर के रेल मंडल प्रबंधक संजय साहू ने बताया कि किसान आंदोलन के चलते डिवीजन में चार ट्रेनें रद्द करनी पड़ीं, जबकि सात ट्रेनें शाॅर्ट टर्मिनेटेड, पांच शॉर्ट ओरिजिनेट, पांच ट्रेनें पुनर्निधारित व 12 के रूट बदलें गए। किसानों के इस विरोध के कारण सड़क व रेल मार्ग अवरुद्ध होने के बाद फ्लाइट्स के दाम सात गुना तक बढ़ गए हैं।
+ There are no comments
Add yours