शिमला, सुरेंद्र राणा: हिमाचल प्रदेश सचिवालय अधिकारी व कर्मचारी सरकार की बेरुखी के कारण काफी लंबे समय से नाराज चल रहे हैं। कोर्ट का दरवाजा खटखटाने के बाद अब 2016 के बाद रिटायर हुए कर्मचारी बजट सत्र के दौरान विधानसभा का घेराव करने की योजना बना चुके हैं।
2016से 21 के मध्य सचिवालय से सेवानिवृत कर्मचारियों ने कहा है कि सरकार ने एरियर ग्रेट्यूटी पेंशन लिव इनकैशमेंट नही दिया है। उनका कहना है कि जो कर्मचारी 2021 के बाद रिटायर हुए कर्मचारियों को सभी लाभ दिए जा रहे हैं लेकिन उनके साथ सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है। उन्होंने कहा कि वे विधानसभा के घेराव के साथ ही चक्का जाम करेंगे और सरकार की आंखे खोलने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि कई विभागों में येे लाभ दिए जा चुके हैं लेकिन उनके साथ सरकार दोहरा रवैया अपना रही है जो अब सहा नहीं जाएगा।
+ There are no comments
Add yours