शिमला, सुरेंद्र राणा: कांग्रेस सरकार का दूसरा बजट सत्र 14 फ़रवरी से शुरू हो रहा है। बजट सत्र में 13 बैठके रखी गई हैं, बजट सत्र 29 फरवरी तक चलेगा। सत्र को लेकर विधानसभा सचिवालय ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। लोक सभा चुनाव की आहट से पहले बजट सत्र को लेकर सत्ता पक्ष एवं विपक्ष आमने-सामने हैं। जिसके चलते सत्र हंगामे दार रह सकता है।
बजट सत्र की तैयारियों को लेकर विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया ने पत्रकार वार्ता में बताया की 17 फ़रवरी को सुखविंदर सिंह सुक्खू अपने कार्यकाल का दूसरा बजट पेश करेंगे। उसके बाद चार दिन तक बजट पर चर्चा होगी। 22 और 26 फरवरी को गैर सरकारी कार्य दिवस निर्धारित किया गया है। 26,27 और 29 को अनुदान मांगों पर चर्चा की जाएगी। इसी के साथ 29 फ़रवरी को बजट पारित कर दिया जाएगा।
कुलदीप पठानिया ने बताया कि इस बार विधानसभा सदस्यों द्वारा अभी तक कुल 793 प्रश्नों की सूचनाएं भेजी गई हैं। जिनमें 582 तारांकित और 209 आतारांकित प्रश्नों की सूचनाएं प्राप्त हुई है। नियम 130 के अंतर्गत 8 सूचनाएं प्राप्त हुई हैं।
+ There are no comments
Add yours