शिमला, सुरेंद्र राणा: नीट के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। नीट की ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 9 मार्च है। आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का दाखिले के समय 17 वर्ष का होना अनिवार्य है। ऑनलाइन आवेदन करते समय अभ्यर्थी के पास मोबाइल नंबर, ईमेल, पासपोर्ट फोटोग्राफ, पोस्टकार्ड फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, दाएं और बाएं हाथ के निशान और जाति से संबंधित प्रमाण पत्र का होना अनिवार्य है। नीट की देशभर में परीक्षा 5 मई को होगी। परीक्षा से कुछ दिन पहले एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। नीट की परीक्षा के लिए देशभर में 534 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए हैं।
हिमाचल में नीट की परीक्षा के लिए 10 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। इसमें बिलासपुर, चंबा, कांगड़ा, पालमपुर, सिरमौर, सोलन, ऊना, हमीरपुर और शिमला है। नीट की परीक्षा 13 भाषाओं में होगी। अभ्यर्थी अपनी सुविधा के अनुसार कहीं भी परीक्षा केंद्र के लिए आवेदन कर सकता है। नीट की परीक्षा का परिणाम 14 जून को निकाला जाएगा। नीट की परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए सामान्य वर्ग के लिए 1700 रुपये, सामान्य ईडब्ल्यूएस के लिए 1600 रुपये, एससी एसटी और अन्य वर्ग के लिए 1000 रुपये फीस देनी होगी। नीट की ऑनलाइन परीक्षा तीन घंटे 20 मिनट की होगी।
+ There are no comments
Add yours