तेलंगाना की नव्या को पैराग्लाइडिंग का शौक पड़ा भारी, गिरकर गंवाई जान

1 min read

कुल्लू: हिमाचल के कुल्लू जिला में डोभी पैराग्लाइडिंग साइट पर पैराग्लाइडर से गिरकर जान गंवाने वाली युवती तेलंगाना राज्य की निवासी है। युवती पति और अन्य तीन चार लोगों के साथ घूमने आई थी।

युवती की पहचान नव्या (26) पत्नी पी साई मोहन हाउस नंबर 173 शिल्पा बी रुंडवाना कॉलोनी जहीराबाद जिला संगारेड्डी तेलंगाना के रूप में हुई है।

बता दें कि नव्या, उनके पति साई मोहन और तीन चार अन्य लोगों का ग्रुप पैराग्लाइडिंग की चाह में कुल्लू जिला की डोभी पैराग्लाइडिंग साइट पर पहुंचा। सभी ने पैराग्लाइडिंग के रोमांच के लिए पैराग्लाइडर बुक किया।

इसके बाद सभी ने एक-एक करके डोभी टेक ऑफ साइट से पैराग्लाइडर के माध्यम से उड़ान भरी। नव्या का पैराग्लाइडर बीच में था। पैराग्लाइडर जैसे ही ऊंचाई पर पहुंचा तो सेफ्टी बेल्ट (हार्नेस) खुल गई और नव्या ऊंचाई से नीचे गिर गई।

ऊंचाई से गिरकर वह नीचे एक घर के लेंटल पर गिरी, जिससे की नव्या की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं पायलट सुरक्षित है। मामले की सूचना मिलने के बाद पतलीकूहल पुलिस स्टेशन से पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

एसएचओ पतलीकूहल थाना राजीव लखनपाल ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। पैराग्लाइडर पायलट को गिरफ्तार कर लिया गया है।

वहीं, मामले में डीसी कुल्लू ने जांच के आदेश दिए हैं। गौरतलब है कि डोभी पैराग्लाइडिंग साइट पर पहले भी हादसे हो चुके हैं और पर्यटक जान गंवा चुके है

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours