चंडीगढ़, सुरेंद्र राणा : जालंधर के निजी स्कूल पर शिक्षा विभाग का बड़ा एक्शन देखने को मिला है। बताया जा रहा है कि शहर में स्थित एक प्रसिद्ध निजी स्कूल को पंजाबी विषय न पढ़ाने को लेकर शिक्षा विभाग द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
दरअसल उक्त स्कूल में छात्रों को पंजाबी विषय अनिवार्य विषय के तौर पर नहीं पढ़ाया जा रहा था, जिसके बाद शिक्षा विभाग ने हरकत में आते हुए उक्त स्कूल को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उक्त स्कूल को शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस के ध्यान में भी लाया गया था, जिसके बाद स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों को हिदायत जारी कि गई कि उक्त स्कूल को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाए।
बता दें कि राज्य के हरेक स्कूल में पंजाबी विषय को पहली से दसवीं कक्षा तक अनिवार्य विषय के तौर पर पढ़ाना ज़रूरी किया गया है परन्तु राज्य के कुछ निजी स्कूलों द्वारा इस एक्ट का उल्लंघन किए जाने की अक्सर शिकायतें मिलती रहती हैं। इसी कड़ी के तहत जालंधर के उक्त स्कूल को नोटिस जारी हुआ है।
+ There are no comments
Add yours