पंजाब दस्तक, सुरेंद्र राणा; जालंधर कैंट रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को श्रद्धालुओं का सैलाब देखने को मिला। यहां से रामभक्तों को लेकर स्पेशल ट्रेन आस्था सुबह 8:55 बजे अयोध्या धाम को रवाना हुई। सुबह सात बजे से ही भक्तों का स्टेशन पर आने का सिलसिला शुरू हो गया था
श्रद्धालुओं में बच्चे और बुजुर्ग शामिल थे। वहीं श्रद्धालुओं की सहायता में भारतीय जनता पार्टी की पूरी टीम मौजूद रही। लोगों के मनोबल को और बढ़ाने के लिए भाजपा की सीनियर लीडरशिप भी मौके पर उपस्थित रही। भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया, पूर्व सीपीएस केडी भंडारी, पूर्व विधायक सरबजीत सिंह मक्कड़, भाजपा प्रधान सुशील शर्मा, अमरजीत सिंह अमरी ने भक्तों पर पुष्प वर्षा की। इस दौरान यात्रियों की सुरक्षा में जीआरपी, आरपीएफ और थाना कैंट पुलिस के अधिकारी और तैनात रहे। करीब 15 मिनट तक ट्रेन प्लेटफार्म नंबर तीन पर रुकी और नौ बजे अयोध्या धाम को रवाना हुई।
+ There are no comments
Add yours