शिमला, सुरेंद्र राणा:अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने केंद्र सरकार के खिलाफ़ 31 जनवरी से जय जवान मुहिम की शुरुआत की। इस मुहिम के जरिए कांग्रेस ने केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ अग्निपथ योजना को लेकर मोर्चा खोल दिया है।कांग्रेस ने केंद्र सरकार किस योजना को सैनिकों के खिलाफ बताया है और सत्ता वापसी पर इसको बंद करने की बात कही है।शिमला कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता अभय दुबे ने प्रेस वार्ता कर केंद्र पर सैनिकों की शहादत के नाम पर केवल वोट लेने का आरोप लगाया है।
एआईसीसी प्रवक्ता अभय दुबे ने कहा की सैनिकों की शहदत पर वोट मांगने वाले पीएम मोदी की केंद्र सरकार सैनिकों के हितों से खिलवाड़ कर रही है। अग्निपथ योजना सेना के जवानों के साथ अन्याय है जिसके खिलाफ़ 31 जनवरी 2024 को राहुल गांधी ने जय जवान अभियान की शुरूआत की है। मुहिम के जरिए सेना में भर्ती की पुरानी प्रक्रिया को बहाल करने की मांग की जा रही है।इसके अलावा अग्निपथ स्कीम के चलते साल 2019 से 22 के बीच भर्ती देने वाले डेढ़ लाख युवाओं को पुनः रोज़गार देना शामिल है जिन्हें अग्निपथ योजना थोपने के कारण नौकरी नहीं मिली।
वहीं समान नागरिक संहिता पर कांग्रेस पार्टी के विचार को लेकर अभय दुबे ने कहा कि UCC के मामले में बाबा साहेब अंबेडकर के विचार पर अमल होना चाहिए। संविधान निर्माण के वक्त उन्होंने कहा था की UCC को किसी पर भी थोपा नहीं जाना चाहिए। UCC को लाना भाजपा का केवल चुनावी मुद्दा है। इससे पहले भी चुनाव के समय भाजपा CAA और NRC को भी लेकर आई लेकिन आज उनका कोई भी जवाब भाजपा के पास नहीं है। भाजपा चुनाव के वक्त में UCC जैसे मामलों को उठा कर धार्मिक उन्माद का माहौल पैदा कर के चुनाव जीतने का प्रयास कर रही है।
+ There are no comments
Add yours