पंजाब, सुरेंद्र राणा; अंडर-15 और अंडर-20 राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप का आयोजन अब 28 फरवरी से पटियाला में किया जाएगा। भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के संचालन के लिए गठित तदर्थ समिति ने गुरुवार को यह घोषणा की।
पहले इस प्रतियोगिता का आयोजन 11 से 17 फरवरी के बीच ग्वालियर में किया जाना था लेकिन कुछ राज्य संघ ने समय कम होने के कारण इसमें भाग लेने में असमर्थता जताई थी। इसके बाद तदर्थ समिति ने इसे स्थगित कर दिया था।
तदर्थ समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह बाजवा ने कहा,‘‘ अंडर-15 और अंडर-20 वर्ग की फ्रीस्टाइल, ग्रीको रोमन और महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप का आयोजन अब 28 फरवरी से पांच मार्च तक पटियाला में नेताजी सुभाष राष्ट्रीय खेल संस्थान में किया जाएगा।’
+ There are no comments
Add yours