बीएसएफ ने सीमा पर पकड़े अफगानी समेत दो घुसपैठिए, परीक्षा के डर से भाग कर आया पाकिस्तानी

1 min read

पंजाब दस्तक, सुरेंद्र राणा: पंजाब में भारत-पाक सीमा पर बीएसएफ ने गुरदासपुर सेक्टर में एक अफगान नागरिक और तरनतारन में एक पाकिस्तानी नागरिक को पकड़ा है। उनके प्रवेश के पीछे के उद्देश्यों की जांच चल रही है। बीएसएफ ने कहा कि देश की अखंडता की रक्षा के लिए सीमा सुरक्षा बल की प्रतिबद्धता अटूट है। ये कार्य हमारे राष्ट्र की सुरक्षा और संप्रभुता सुनिश्चित करने के लिए बीएसएफ के निरंतर प्रयासों को दर्शाते हैं।

तरनतारन में भारत-पाक सीमा पार करते हुए भारतीय क्षेत्र में दाखिल हुए नाबालिग पाकिस्तानी लड़के को बीएसएफ ने हिरासत में लेते हुए आगे की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार बीएसएफ को भारत-पाक सीमा के नजदीक बीओपी पालोपति से कुछ हलचल होती नजर आई, जिसे देखते हुए बीएसएफ ने हरकत में आते हुए एक पाकिस्तान नागरिक को हिरासत में ले लिया।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours