झाड़माजरी अग्निकांड: पांचवें दिन नहीं चला सर्च अभियान, प्रशासन के आदेशों का इंतजार

0 min read

सोलन,बद्दी: झाड़माजरी अग्निकांड के पांचवें सर्च अभियान पूरी तरह से बंद रहा। एनडीआरएफ की टीम मौके पर मौजूद तो रही, पर अंदर जाने का कोई प्रयास नहीं किया गया। एनडीआरएफ ने केवल केंद्र से आई फोरेंसिक टीम के साथ सैंपल कलेक्ट करने में कुछ मदद की। सर्च अभियान नहीं चलाया। ऐसे में अब लापता लोगों के परिजनों की चिंता और बढ़ गई है। हालांकि सोमवार को भी टीम ने हल्की छानबीन ही की थी। वहीं हिमाचल के चंबा जिले की चंपो के भाई को ट्रॉली में बिठाकर भीतर दिखाया था।

उधर, एनडीआरएफ के अधिकारियों का कहना है कि वह प्रशासन के आदेशों का इंतजार कर रहे हैं। इसमें जब तक उन्हें आदेश नहीं आएंगे, तब तक वह चौथी मंजिल में सर्च अभियान नहीं चला सकते। हालांकि तीन मंजिल तक टीम ने लगभग तलाश पूरी कर ली है। यहां पर शौचालय में चार महिलाओं के शव मिले थे, जिसमें तीन शवों की पहचान कर ली गई थी। एक शव अभी डीएनए सैंपल की जांच के लिए जुन्गा लैब में भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि वह किसका शव है।

एनडीआरएफ के मुख्य निरीक्षक नफीस खान ने बताया कि तीन फ्लोर में सर्च अभियान पूरा कर लिया गया है। अब चौथे फ्लोर में तब तक सर्च अभियान नहीं चलाया जा सकता, जब तक उन्हें आगामी आदेश नहीं मिलते। हालांकि भवन असुरक्षित हैं। ऐसे में आगामी आदेशों के बाद ही सर्च अभियान चलाया जाएगा।

आग में बुरी तरह जल चुकी झाड़माजरी की एरोमा कंपनी की फैक्टरी की दीवारों को अब तोड़ा जाएगा। दीवारें तोड़ने का काम फोरेंसिक टीम के सैंपल लेने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद शुरू होगा। इसमें तीसरी और चौथी मंजिल की दीवारों को तोड़ा जाएगा। यहीं पर लापता लोगों के होने की उम्मीद हैं।

प्रशासन फिलहाल फोरेंसिक टीम के सैंपल लेने के इंतजार में था। फोरेंसिक टीम के कहने पर ही अभी तक भवन में कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है। टीम शुरुआती तीन मंजिल से जरूरी सैंपल लेगा। दो से तीन दिनों में यह प्रोसेस पूरा होगा। इसके बाद ही भवन की दीवारें तोड़ी जाएंगी। चौथी मंजिल का एक हिस्सा बैठ गया है। इसका कुछ मलबा तीसरी मंजिल में भी गिरा है। आशंका है कि अब तीसरी मंजिल में जो मलबा गिरा है, वहां पर लापता लोग हो सकते हैं। यहां पर तभी सर्च अभियान चलेगा, जब दीवारों को तोड़ा जाएगा। उपमंडलाधिकारी नालागढ़ दिव्यांशु सिंघल ने कहा कि फिलहाल केंद्र की फोरेंसिक टीम सैंपल ले रही है। उसके बाद चौथी मंजिल पर पड़ा मलबा और तीसरी मंजिल की दीवारों को तोड़ा जाएगा। उसके बाद लापता लोगों को ढूंढने के लिए सर्च अभियान चलाया जाएगा।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours