शिमला, सुरेंद्र राणा: नगर निगम शिमला बजट की तैयारियों में जुट गया है। कांग्रेस शासित नगर निगम शिमला का यह पहला बजट होगा जो फरवरी के अन्तिम सप्ताह में पेश किए जानें की तैयारियां हैं। नगर निगम शिमला ने बजट के लिए शिमला शहर के लोगों से सुझाव मांगे हैं ताकि सुझावों के अनुरूप बजट का प्रावधान किया जा सके।
नगर निगम शिमला के मेयर सुरेन्द्र चौहान ने कहा कि बजट को लेकर अधिकारियों के साथ बैठकें की जा रही है और आम लोगों से बजट के लिए सुझाव मांगे गए हैं। बजट में शिमला शहर की मूलभूत समस्याओं पानी, पार्किंग, स्वच्छता सहित अन्य चीजों की तरफ विशेष फोकस रहेगा।
+ There are no comments
Add yours