सोलन, सुरेंद्र राणा:सोलन के बरोटीवाला के झाड़माजरी में परफ्यूम बनाने वाली कंपनी में लगी आग की जांच के लिए फोरेंसिग टीम मौके पर पहुंच चुकी है। हालांकि अभी एनडीआरएफ की टीम ने भवन को असुरक्षित घोषित किया हुआ है। जिस कारण टीम अंदर नहीं जा पाई है।
टीम ने बाहर ही जांच शुरु की है और फॉरेंसिक डायरेक्टर डॉ. मीनाक्षी का कहना है कि वह अभी बाहर की ही जांच कर पाए हैं। इसमें पता लगाया जा रहा की आग कहां से लगी। हालांकि पूरी तरह से पता तभी चल पाएगा जब टीम अंदर जाएगी। उन्होंने कहा कि सैंपल कलेक्ट करने के बाद एक से डेढ़ सप्ताह में इसकी रिपोर्ट तैयार कर दी जाएगी।
उधर, दूसरी ओर एनडीआरएफ की टीम ने भी सर्च अभियान शुरू कर दिया है। दूसरे दिन अभी तक कोई शव बरामद नहीं हो पाया है। टीम अंदर जाने की कोशिश कर रही है। गौर रहे कि झाड़माजरी में परफ्यूम बनाने वाली कंपनी में शुक्रवार को आग लग गई थी, जिसमें अभी तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 29 घायल है, चार लोग अभी भी लापता है, जिनके शवों की तलाश की जा रही है।
+ There are no comments
Add yours