जयपुर, सुरेंद्र राणा: सीनियर नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए प्रदेश के 30 खिलाड़ी जयपुर पहुंच गए हैं। कल इस चैंपियनशिप का आगाज होगा। रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के चेयरमैन भूपेंद्र सिंह बाजवा की मौजूदगी में आज सत्य देव मालिक चीफ रेफरी ने सभी राज्यों की टीम के कोच और रेफरी को चैंपियनशिप के लिए नियमो से अवगत कराया। हिमाचल प्रदेश रेसलिंग प्रेसिडेंट कुलदीप राणा, टीम मैनेजर सुरेंद्र राणा भी मौजूद रहे।
बता दे कि 5 फरवरी तक जयपुर में यह चैंपियनशिप होने जा रही है। जिसमे देश भर से लगभग 27 टीम भाग लें रही है। सीनियर नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप के लिए हिमाचल प्रदेश के 30 खिलाड़ियों को चुना गया है। जिसमें फ्री स्टाइल के 10 खिलाड़ी गिरको स्टाइल में 10 खिलाड़ी महिला वर्ग में फ्री स्टाइल में दस खिलाड़ी दमखम दिखाएंगे।
+ There are no comments
Add yours